Facilities

Home / Facilities

Facilities

Our Facilities

पुस्तकालय एवं वाचनालय

विद्यालय में एक सुसज्जित व विशाल पुस्तकालय एवं वाचनालय कक्ष है जिसमें लगभग छात्रों से उपयोगी 3500 संख्या में पुस्तके उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक छात्र को पुस्तकों के मूल्य के 75 रू. राशि वाचनालय में धरोहर के रूप में जमा करवाई जाएगी तथा विद्यालयीन समय में अध्ययन हेतु समाचार पत्र व पत्रिकाएँ कराई जाती है।|

प्रयोगशाला

भौतिक प्रयोगशाला, रसायन प्रयोगशाला, एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला |

कंप्यूटर प्रयोगशाला

बच्चों को बेसिक ज्ञान हेतु |


खेलकूद

विद्यालय के इन्डोर व आउटडोर हेतु विशाल मैदान उपलब्ध है। जहाँ विभिन्न प्रकार के खेल प्रशिक्षित शिक्षक द्वारा प्रतिदिन करवाने की व्यवस्था उपलब्ध है। विज्ञान के छात्रों को प्रायोगिक कार्य हेतु प्रत्येक विषय की सर्वसुविधा सम्पन्न प्रयोगशालाएँ हैं जिससे छात्रों को योग्य शिक्षकों द्वारा प्रायोगिक कार्य कराए जाते है।

Activities

शालयेत्तर गतिविधियाँ

  1. खेल:- विद्यालय में हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, कैरम, बॉलीवॉल, टेबल-टेनिस, शतरंज आदि खेलों में छात्र- छात्राएँ अपनी रूचि के अनुसार भाग लेकर खेल सकते हेैं।
  2. साहित्य समारोह:- विद्यालय द्वारा समय- समय पर विभिन्न सामाजिक क्रियाकलापों का आयोजन करके काव्य पाठ, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता, सुलेख कहानी आदि लेखन कार्य को प्रोत्साहन दिया जाता है।
  3. सांस्कृतिक:- राखी, मेहन्दी, रंगोली, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, क्राफ्ट, चित्रकला प्रतियोगिता, दीप सजायो प्रतियोगिता, थाली सजायो प्रतियोगिता, भजन, एकल/सामूहिक देश भक्ति गीत, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता।

पुरस्कार तथा प्रोत्साहन

विद्यालय द्वारा छात्रों को प्रतिवर्ष निम्नानुसार पुरस्कार प्रदान किये जाते है-

  • कक्षा 9 व 11 में (सब विभाग मिलकर) सर्वाधिक अंक प्राप्तकर्ता छात्र/छात्रा को विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
  • हाई स्कूल में प्रथम श्रेणी तथा विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्र/छात्रा को संचालन समिति द्वारा 500/- रूपये या विशेष पुरस्कार दिया जाता है।
  • इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्रत्येक संकाय के एक छात्र/छात्रा को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण तथा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा के हिसाब से प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाता है।
  • सांस्कृतिक तथा साहित्यिक प्रतियोगिताओं के प्रत्येक द्वितीय व तृतीया विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
  • विद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रत्येक प्रथम, द्वितीय व तृतीया विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
  • विद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रत्येक खेल के विजेता व उपविजेता टीम के छात्र को पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
Awards