विद्यालय एक दृष्टि में परम श्रद्धेय स्वर्गीय श्री बाबा साहेब गोखले के असीम त्याग एवं परिश्रम के फलस्वरूप जुलाई सन् 1941 पार्वतीबाई गोखले विद्यालय नामक इस संस्था का जन्म हुआ। यह विद्यालय अपनी गरिमा एवं लोकप्रियता के कारण शीर्घ ही पी.जी.व्ही. इण्टर कॉलेज के नाम से विख्यात हुआ। कालान्तर में इसकी उत्तरेत्तर प्रगति होकर इस विद्यालय की चार शाखाएं पल्लवित हुई जिसमें पी.जी.व्ही. उ. मा. विद्यालय, लश्कर। 1 जुलाई सन् 1959 से प्रारंभ होकर वर्तमान में अपने वृहत् स्वरूप में बाबा गोखले मार्ग, जीवाजीगंज लश्कर, ग्वालियर (म.प्र.) में नगर के मध्य परंतु शहरी कोलाहल से दूर शांत एवं सुरम्य स्थान में स्थित है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक माध्यामिक विद्यालय, लश्कर है। अन्य चार स्नातकोत्तर महाविद्यालय- माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, पा. गो. विज्ञान महाविद्यालय, माधव विधि महाविद्यालय तथा माधव शिक्षा महाविद्यालय के नाम से सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं।
विद्यालय में पढाये जाने वाले विषय
हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान
विज्ञान संकाय - उच्च गणित, जीव विज्ञान वाणिज्य संकाय - व्यवसाय अध्ययन, अकाउन्टेन्सी, व्यवसाय अर्थशास्त्र कला संकाय - इतिहास, राजनीति शस्त्र, अर्थशास्त्र
Our Best Facilities for your Kids
वाणिज्य.शिक्षक व प्र.प्राचार्य
भाषा व्याख्याता
वाणिज्य व्याख्याता
भाषा व्याख्याता